भगवानपुर,बेगूसराय :- प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 62 लाख 36 हजार 369 रुपए की लागत से ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन योजना का शुभारंभ स्वच्छता मित्रों के पैदल रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के जिला सलाहकार शशिकांत कुमार ,प्रखण्ड स्वच्छता समन्वयक राकेश कुमार ,
मुखिया मुन्ना साहनी ने संयुक्त
रूप से वार्डो में भेजने के लिए रवाना किया ।इस अवसर पर
ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के जिला सलाहकार शशिकांत कुमार ने कहा कि इस योजना का रसलपुर पंचायत में इस योजना का आरंभ 62 लाख 36 हजार 360 रुपये की लागत से की गई है।इसी राशि में स्वछता कर्मी के एक माह का वेतन जुड़ा है।उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य मकसद गांव को साफ सुधरा दिखाई देना क्योकि गांव में प्लास्टिक का कचरा देखने को मिलता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जिससे बचाव होगा । इस
योजना की मॉनेटरीग अनुश्रवण इकाई करेगी जिसके बीडीओ अध्यक्ष होते हैं।वही इस कमिटी के अध्यक्ष बीडीओ साहब के उपस्थित नही होने पर सबाल किये जाने पर जबाब देते हुए जिला सलाहकार ने कहा कि बीडीओ से बात हुई है वे व्यस्त थे इस लिए शामिल नही हो सके।
वही मुखिया ने कहा कि ठोस एवं तरल कचरा उठाव के लिए सभी वार्डों में एक-एक स्वच्छता मित्र को नियुक्ति किया गया है जिन्हें कचरा उठाओ के लिए ठेला पंचायत की ओर से मुहैया कराया गया है जो अपने-अपने वार्डों के घरों से कचरा का उठाव करेंगे जिसे ई-रिक्शा के माध्यम से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचाया जाएगा इसकी सफलता के लिए वार्ड स्तर पर स्वच्छता मित्रों के साथ पंचायत स्तर पर एक स्वच्छता पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है
जिन्हें कचरा उठा की जिम्मेदारी होगी वहीं मुखिया मुन्ना सहनी ने कहा कि इस योजना के सफल होने से ग्रामीण क्षेत्र में भी कचरा से मुक्ति मिलेगी इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।मौके पर पंचायत सचिव मंटू कुमार पंचायत पर्यवेक्षक अक्षय कुमार, ग्रामीण मुना चौधरी, पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, प्रवीण राय, विंध्याचल राय ,जदयू जिला महासचिव सुनील कुमार राय, लोजपा नेता शिव कुमार चौधरी, सहित स्वच्छता कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।