गंगा नारायण सिंह का सपना अधूरा…समाज को जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए जागरूक रहना होगा – संजीव सरदार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका/जमशेदपुर : वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 235वीं जयंती पर आदिवासी भूमिज युवा मंच और गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से ढेंगाम से खाड़ियासाई तक 50 किलोमीटर लंबा मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। चिलचिलाती धूप और गर्मी को चुनौती देते हुए हजारों भूमिज महिला-पुरुषों ने समाज की एकता, साहस और समर्पण का परिचय दिया।
*विधायक संजीव सरदार ने बढ़ाया उत्साह, जुलूस में खुद मोटरसाइकिल चलाकर हुए शामिल*
मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार स्वयं मोटरसाइकिल से पूरे जुलूस में शामिल रहे। उन्होंने वीर गंगा नारायण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि,“1832-33 में अंग्रेजों के खिलाफ उनका विद्रोह आज भी इतिहास में दर्ज है। उनके विचार और उद्देश्य को आज के युवाओं तक पहुँचाना बेहद जरूरी है।” विधायक ने भूमिज समाज को संगठित और सक्रिय रहने का आह्वान किया।
*परंपरा, शिक्षा और जागरूकता पर दिया गया जोर*
विधायक सरदार ने कहा कि समाज को अपनी पारंपरिक संस्कृति और रीति-रिवाजों को सहेजकर रखना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बच्चों को शिक्षित करें, अच्छे संस्कार दें और अपने इतिहास की जानकारी उन्हें दें, ताकि हमारी गौरवशाली परंपरा सदा जीवित रहे। जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए एकजुटता जरूरी है।
*गणमान्य अतिथियों की रही उपस्थिति, आयोजन समिति का शानदार योगदान*
कार्यक्रम में टाटा स्टील फाउंडेशन के ट्राइबल आइडेंटिटी मैनेजर शिव शंकर कांडेयोंग, समाजसेवी सिद्धेश्वर सरदार, हरिश चंद्र सिंह भूमिज, मुखिया मिरू सरदार, मुखिया संगीता सरदार, सुधीर सोरेन समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस आयोजन को सफल बनाने में मनोरंजन सरदार, संजय सरदार, भरत सरदार, दीपक सरदार, परमेश्वर सरदार, ग्राम प्रधान शिव शंकर सरदार, नृपेन सरदार, अशोक सरदार, ज्योतिष सरदार, तरूण सरदार और अन्य साथियों का योगदान सराहनीय रहा।