गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण को लेकर गांधी मैदान बचाओ संघर्ष समिति ने विरोध शुरू किया
जमशेदपुर के मानगो स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण को लेकर गांधी मैदान बचाओ संघर्ष समिति ने विरोध शुरू कर दिया है. रविवार को समिति की ओर से मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
मशाल जुलूस गांधी मैदान से निकलकर मानगो चौक पर संपन्न हुई. गांधी मैदान बचाओ संघर्ष समिति की ओर से बताया गया, कि 1964 से ऐतिहासिक गांधी मैदान में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है,
मगर स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा साजिश के तहत गांधी मैदान में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता नीरज सिंह ने मंत्री बन्ना गुप्ता को हिंदुओं की भावना से खिलवाड़ न करने की नसीहत देते हुए अविलंब निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की. इस दौरान समिति की ओर से मंत्री के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया.