नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में स्वतंत्रता सेनानी तिलक मांझी की जयंती मनाई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में स्वतंत्रता सेनानी तिलक मांझी की जयंती मनाई गई। इस शुभ अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि जबरा पहाड़िया (तिलका मांझी) भारत में ब्रिटिश सत्ता को चुनौती देने वाले पहाड़िया समुदाय के वीर आदिवासी थे।
उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध लंबी और कभी न समर्पण करने वाली लड़ाई लड़ी और स्थानीय महाजनों-सामंतों व अंग्रेजी शासक की नींद उड़ाए रखा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे एडवोकेट निखिल कुमार, जयदीप पांडे, बलराम महतो (भाजपा ),भगत लाल तेली, प्रकाश महतो, कृष्णपद महतो, सासी प्रकाश महतो,गौरव महतो ,अजय मंडल,पवन महतो, संजीत महतो,आदि उपस्थित रहे।