*जमशेदपुर: कैन केयर के सदस्य द्वारा निशुल्क ओरल चेकअप का कैंप लगाया गया* एमटीएमएस कैन केयर के सदस्यों द्वारा नो टोबको वीक मनाते हुए कैंप लगाया गया। जिसमें एमटीएमएच के डॉक्टरों द्वारा फ्री चैकअप किया गया और साथ ही कैनकेयर के सदस्यों द्वारा दवाइयां और माउथवॉश मरीजों को दी गई। धातकिडीह कॉमन कम्युनिटी सेंटर मे चेकअप का कैंप लगाया। जिसमें डेढ़ सौ से भी अधिक मरीजों को निशुल्क चेकअप किया गया,साथ-साथ उनके बीच दवाइयां और माउथवॉश दी गई। उन्हे मुह के कैसर बचाव के तरीके बताए गए। इस कैंप कैनकेयर के सरवन सिंह, त्रिलोक सिंह, रूबी भाटिया,भास्कर, निकुंज, सुखबीर बब्बू ,स्नेह लता,एमटीएमएस के डॉक्टर नाफिश खान और धातकिडीह कॉमन कम्युनिटी सेंटर के सदस्य भी शामिल थे।