दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा,बेगुसराय :निःशुल्क हेपटाइटिस बी टीका का शिविर का आयोजन तेघड़ा स्टेशन रोड स्थित प्रभात चाइल्ड क्लिनिक में किया गया। इसका उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र मोहन प्रसाद और उनकी धर्म पत्नी पूर्णिमा शर्मा और बेगुसराय के चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ फिजिशियन डॉ प्रभात कुमार ने सम्मिलित रूप से किया। sdpo ने इस पहल की काफी प्रशंसा की। डॉ प्रभात कुमार ने कहा ये तो अभी शुरुआत है, लोगों को टीका दिलाने के प्रति जागरूक करना है, हेपटाइटिस बी टीका के बारे मे जानकारी दिया। भविष्य में और भी स्वास्थ्य संबंधित सामाजिक कार्य तेघरा में होगा । 143 लोगों को मुफ्त में टीका दिया गया। एफ सी आई गोदाम के ठीक सामने, नया ब्लाक के पास में डॉ प्रभात के ब्रांच क्लिनिक में यह संपन्न हुआ।मोके काफी संख्या में जनप्रतिनिधि के अलावा क्लिनिक के सौरभ कुमार,चन्दन कुमार,विजय कुमार,सूरज कुमार उपस्थित थे।डॉ0 प्रभात कुमार ने कहा कि अपनी जन्मभूमि की धरती पर गरीब परिवार के बच्चों की निःशुल्क सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है।