भगवानपुर ,बेगूसराय : – गुरुवार को रसलपुर पंचायत औगन गांव स्थित वार्ड संख्या 15 में 3 लाख 52 हजार 700 की लागत से15वीं आयोग योजना टाइड मद से पीडब्ल्यू डी पथ से लेकर सिकन्दर चौधरी के घर तक मिट्टी सोलिंग सहित पीसीसी ढ़लाई कार्य एवं वार्ड संख्या में 15 वीं आयोग योजना से ही 10 लाख 46 हजार 100 की लागत से काली स्थान आरईओ पथ से भोला चौधरी के जमीन तक मिट्टी सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य का शिलान्यास
मुखिया मुन्ना सहनी ,प्रमुख इंद्रजीत कुमार,पंचायत समिति सदस्य टुनटुन कुमार , मुखिया सोनू तांती ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर मुखिया मुन्ना सहनी ने कहा कि कुछ कारण से 4 माह से विकास कार्य बाधित रहा अब कार्य शुरू हुआ है हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द जो काम बाधित हुआ हुआ है उसे भी सुरु करने की कोशिश करेंगे।हम पंचायत एवं प्रखण्ड के प्रतिनिधि एवं पदाधिकार्यो से आग्रह करते हैं कि सभी लोग सहियोग करें ।वही प्रखण्ड प्रमुख इंद्रजीत कुमार ने कहा कि रसलपुर पंचायत में काम सुरु हुआ है इसके लिए हम जिला प्रशासन एवं डीएम साहब को धन्यवाद देते हैं
हमें उम्मीद है कि अब पंचायत में विकास कार्य तीव्र गति से होगी।मौके पर मुखिया सोनू तांती ,मिथुन कुमार , विकास चौधरी, वार्ड सदस्य मंजू देवी, मुकेश कुमार चौधरी फोल्ट ,सिकन्दर चौधरी, महेंद्र चौधरी, अशोक महतों,मुन्ना चौधरी, शिवन शर्मा आदि उपस्थित थे।