सिविल सर्जन से मिले पोटका के पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बीते 11जनवरी को पोटका प्रखंड में लगे दिव्यांगता जांच शिविर का प्रमाण पत्र आज भी नहीं हुआ निर्गत – सिविल सर्जन से मिले पोटका के पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल।
ज्ञात रहे बीते 11जनवरी को पोटका प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांग जनों के सहूलियत के हेतु सरकार के निर्देश पर दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में सुदूरवर्ती गांव के भी ऐसे अनेकों दिव्यांग हिस्सा लिए थे जिनका पूर्व में प्रमाण पत्र नहीं बन पाया था। सब का मन में ये खुशी भी लगी थी की सदर अस्पताल तक भाड़ा खर्च करके जाने के बजाय अपने प्रखंड में ही जांच करवा कर अगर दिव्यांगता प्रमाण पत्र ससमय मिल जाती है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। पर दुर्भाग्य की बात तो यह है की तीन माह से ऊपर हो जाने के बावजूद भी आज तक इन जरूरतमंद दिव्यांगों को इनकी दिव्यांगता की जांचोपोरांत भी प्रमाण पत्र नसीब नहीं हुआ है । ऐसे ही जिले के हरेक प्रखंड में हुआ है – जो अत्यंत दु:खद है।
प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से शिविर के एक माह के अंदर वितरित होने वाली उक्त प्रमाण पत्रों की जब कोई अता पता नहीं मिला तो पीड़ित दिव्यांगों द्वारा इसकी सूचना पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल को दिया गया। पूर्व पार्षद श्री मंडल आज जिले के सिविल सर्जन से मिले तथा विषय को संज्ञान में देते हुए इससे उत्पन्न दिव्यांगों की समस्याओं से भी अवगत करवाए तथा जल्द से जल्द प्रमाण पत्र निर्गत करने की भी अनुरोध किए।
सिविल सर्जन डॉ.साहिर पॉल द्वारा कहा गया की – जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित दिव्यांगता जांच शिविर में आवेदित हजारों आवेदनों को निपटारा करने में थोड़ा समय लग रहा है, अन्यान्य कार्यों के बीच में ही हस्ताक्षर करते हुए बहत जल्द सभी प्रमाण पत्रों को प्रखंडों में भेज दिए जायेंगे।ज्यादातर प्रमाण पत्र कंप्लीट हो चुकी है जो भी बाकी है बहत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।