एक ही योजना का नाम बदलकर दो बार राशि निकासी किए जाने मामले की जांच को लेकर आमरण अनशन पर बैठेंगे पूर्व प्रमुख
बेगूसराय: भगवानपुर प्रखंड के बसही गांव में एक ही सड़क का नाम बदल कर दो बार राशि का निकासी कर लिए जाने मामले को लेकर पूर्व प्रमुख शत्रुघ्न कुमार ने बीडीओ,पंचायती राज पदाधिकारी , जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर इस मामले की जांच कराने की मांग की थी पर सभी जगह आवेदन देने के बाद भी कोई जांच और दोषी पर करवाई नही होने से निराश पूर्व प्रमुख शत्रुघ्न कुमार ने डीएम रोशन कुमार से मिलकर एक आवेदन देकर 11 अप्रैल 023 से 11बजे दिन से आमरण अनशन सुरू करने की बात कहीं है।
साथ ही आवेदन में कहा है कि एक ही सड़क का नाम बदल कर एम बी बुक करने वाले जेई,अभिकर्ता और योजना का अनुशंसा करने वाले जनप्रतिनिधि तथा बीपीआरओ पर प्राथमिकी दर्ज की जाय। इस आमरणअनशन में सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर राय,पूर्व प्रमुख शत्रुघ्न कुमार,सुरेंद्र कुमार भाग लेंगे। विदित हो कि बसही गांव में एक ही सड़क के नाम पर पहले वार्ड क्रियान्वयन से सड़क बनाया गया फिर पंचायत समिति अंश से बनाने की अनुशंसा प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार ने की जिस आलोक में बिना काम किए जेई ने एम बी बुक कर दिया और बीपीआरओ,अभिकर्ता,के मिली भगत से राशि की निकासी कर ली गई ।जब इस मामले को पूर्व प्रमुख शत्रुघ्न ने उजागर किया तो आन फान में वार्ड
क्रियान्वयन की राशि को वापस कर दिया गया और बताया जा रहा है की यह पंचायत समिति अंश की राशि से ही बनाया गया है जबकि यह सड़क वार्ड क्रियान्वयन समिति से ही बनाया गया है जिसका प्रमाण पुराना सड़क वर्तमान में स्थल पर है।हालांकि यह विषय सघन जांच का है जांच के बाद सच्चाई सामने आजाएगा।
भगवानपुर से चंदन शर्मा की रिपोर्ट