चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय: प्रभात खबर के पूर्व ब्यूरो चीफ गुणानंद मिश्र के निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई गुणानंद मिश्र साहसी और एक निर्भीक पत्रकार थे जिले में उनकी अलग पहचान थी उनके निधन की खबर पाकर पत्रकार विनोद कुमार, विजया भारती विजय भारती, चंदन प्रसाद शर्मा, नागेद्र प्रसाद सिंह , मृत्युंजय कुमार, भारती अभिषेक भारती गणेश प्रसाद बमबम कुमार आदि ने आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है पत्रकार चंदन शर्मा ने कहा गुणानंद मिश्र के कार्यकाल में लंबे समय तक प्रभात खबर में काम करने का मौका मिला उनकी साहसिक एवं निर्भीक पत्रकारिता सदा याद रहेगी रहेगी हर वक्त हर वक्त पत्रकारों के हित में काम करते थे । वही विनोद कुमार ने कहा गुणानंद मिश्र वरिष्ठ पत्रकार थे आज उनका उनका हम लोगों के बीच से चला जाना यह पत्रकार जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।