भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने दिया इस्तीफा
राष्ट्र सवाद संवाददाता
घाटशिला
पूर्वी सिंहभूम जिला भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया l भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, लक्ष्मी कांत बाजपेयी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव को उन्होंने इस्तीफा पत्र भेजा है l
भाजपा से एक दशक से अधिक समय तक जुड़े रहे हिमांशु मिश्रा ने कहा है कि उनकी पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की रही है l उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन से जुड़े प्रदेश से लेकर मण्डल समिति तक के अध्यक्ष के कार्य करने का तरीका काफ़ी बदल चुका है l ज़्यादातर पदधारी मनमाने ढंग से पार्टी चला रहे हैँ l
मिश्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ पदधारियों ने मिलकर अपने दल के प्रत्याशी को हराने का काम किया l उन्होंने कहा कि काफ़ी पहले से उनकी अनदेखी की जा रही है l इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय उन्हें लेना पड़ा है l