अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट।
तेघड़ा (बेगूसराय) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर अलग-अलग कोषांग की गठन की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देशानुसार आसन्न पंचायत आम निर्वाचन 2021 के सफलता पूर्वक संचालन हेतु तेघरा प्रखंड का प्रखंड स्तर पर कुल अलग-अलग 9 कोषांग का गठन किया गया। इसके तहत अलग-अलग कोषांग के अलग-अलग प्रभारी पदाधिकारी एवं कोषांग में अपनी कोषांग के कार्यों का संपादन के साथ ही अन्य कोशांगों से बेहतर समन्वय स्थापित कर व्यापक सहयोग के लिए सहयोगी कर्मियों की नियुक्ति की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने बताया कि संबंधित सभी कोशांगों के कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु यह आवश्यक है कि सभी कोषांग एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देशानुसार कोषांग से संबंधित कार्यों का निष्पादन प्रखंड स्तर पर सौसमय त्वरित रूप से करेंगे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी तेघरा संजय कुमार के जिम्में कार्मिक कोषांग दिया गया है इसके तहत संबंदृ सभी सहायक कर्मियों के सहयोग से जिला कार्मिक कोषांग से प्राप्त पत्रों को संरक्षित एवं तमिल करने के साथ ही मतदान एवं गश्ती दल का योगदान करवाना एवं अन्य कार्यों में सहयोग करने। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रजनीश कुमार को प्रशिक्षण कोषांग/प्रतिवेदन सह कम्युनिकेशन कोषांग की जवाबदेही है जो जिले से EVM-WPAT प्राप्त कर उसका सुरक्षित रखरखाव के साथ ही पूरे प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन तथा कर्मियों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार करने के साथ ही उसका संपादन तथा संबंधित विभाग को प्रतिवेदन करने। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ ललन कुमार को वाहन कोषांग/विधि व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग के अलावे CPMF कोषांग की जिम्मेवारी दी गई है जिसके तहत गश्ती दल ,सेक्टर पदाधिकारी एवं अन्य निर्वाचन कार्य हेतु वाहन की आपूर्ति, निगरानी एवं अन्य आचार संहिता संबंधित विधि – व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही पुलिस बल हेतु सभी आवश्यक कार्य सौंपे गए हैं ।प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिसीन्द्र पासवान को सामग्री/ प्रखंड हेल्पलाइन/मीडिया नियंत्रण कक्ष कोषांग दी गई है। इनके माहत गस्ती, स्वीप दल एवं सेक्टर पदाधिकारीयों एवं अन्य कर्मियों के लिए सामग्री का आकलन व अन्य सामग्री क वितरण सुनिश्चित करवाने तथा कर्मियों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार करने के साथ ही सूचना के अन्य माध्यम से शिकायत पंजी संधारण तथा उसका निवारण सुनिश्चित करवाना। प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे को स्वीप/ कोविड-19 कोषांग जिसके तहत मतदाता जागरूकता हेतु अन्य तरह की गतिविधियों का आयोजन करवाने रंगोली ,मेहंदी ,पत्र लेखन ,बच्चों की प्रभात फेरी, चेतना सत्र में मतदाता जागरूकता, संवाद कार्यक्रम ,वाद-विवाद कार्यक्रम, मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा चुनाव पाठशाला का आयोजन आदि के साथ ही प्रत्येक दिन स्वीप कोषांग बेगूसराय को प्रतिवेदित करने एवं ऑल ओवर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग।