राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के आलोक में आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि., सोनारी में Governing Body का निर्वाचन किया जाना है । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा उक्त निर्वाचन कार्य को समयबद्ध रूप से निष्पादित करने हेतु समय सारिणी निर्धारित करने के साथ-साथ निर्वाचन कार्य के सफल संपादन हेतु कोषांगों का गठन किया गया है ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार उक्त निर्वाचन में भाग लेने वाले मतदाताओं से संबंधित मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार, 02 मई को कर दिया गया है । मतदाता सूची संबंधी विस्तृत विवरणी जिले के वेबसाइट https://jamshedpur.nic.in/hi/, उपायुक्त कार्यालय का सूचना पट्टा, आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि., सोनारी का कार्यालय स्थित सूचना पट्टा एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी का कार्यलय के सूचना पट्ट में देखा जा सकता है।
निर्वाचन संबंधी समय सारिणी निम्नांकित है-
कार्यक्रम/ तिथि एवं समय
1. आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलम्बी समिति लि०, सोनारी द्वारा उपलब्ध कराये गये मतदाता सूची का प्रकाशन- 02.05.2025 से 09.05.2025 तक
समय- दिनांक 02.025.2025 के अपराह्न 3 बजे से
2. मतदाता सूची पर दावा/आपत्ति दाखिल करना- 10.05.2025
समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 05 बजे अपराह्न तक
3. मतदाता सूची पर दावा/आपति का निष्पादन- 13.05.2025
समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 04 बजे अपराह्न तक
4. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन- 14.05.2025
समय- अपराह्न 3 बजे
5. (क). नामांकन पत्र प्राप्त करना- 16.06.2025 एव 17.06.2025
समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक
(ख). नामांकन पत्र दाखिल करना- 16.06.2025 एव 17.06.2025
समय- 03 बजे अपराह्न से 05 बजे अपराह्न तक
6. नामांकन पत्र की संवीक्षा- 18.06.2025
समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक
7. दाखिल नामांकन सूची का प्रकाशन- 19.06.2025
समय- 04 बजे अपराह्न
8. नामांकन पत्र पर आपत्ति दाखिल करना- 20.06.2025
समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक
9. नामांकन पर आपत्ति की सुनवाई एवं निष्पादन-21.06.2025
समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक
10. विधिमान्य नामांकन सूची का प्रकाशन- 22.06.2025
समय- 11 बजे पूर्वाह्न
11. नाम वापसी- 23.06.2025
समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 02 बजे अपराह्न तक
12. अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन- 24.06.2025
समय- 11 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक
13. चुनाव चिन्ह का आवंटन- 24.06.2025
समय- 03 बजे अपराह्न
14. मतदान की तिथि- 06.07.2025
समय- 10 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक
15. मतगणना एवं परिणाम की घोषणा- 06.07.2025
समय- मतदान के पश्चात