बांधने आ रहे हैं सुरसंग्राम के विजेता राहुल पांडेय, सूफी गायक अमित सिंह अम्मी, मुंबई का म्यूजिकल और डांस ग्रुप ।
प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
पटना:नए साल के स्वागत के लिए पटना शहर में 31 दिसंबर की रात को पहली बार एक कार्निवल का आयोजन किया गया है। पटना वासियों को एंटरटेन करने के लिए बालाजी उत्सव हॉल में आरव इवेंट और TNGP Media की ओर से आयोजित Trinity Carnival में सुरसंग्राम के विजेता राहुल पांडेय, सूफी गायक अमित सिंह अम्मी, मुंबई का म्यूजिकल और डांस ग्रुप समा बांधने आ रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड खाना, चाइनीज मॉकटेल, चाइनीज तंदूर, ऑन ड्यूटी डॉक्टर, सिक्योरिटी, बाउंसर, लाइव सूफी सिंगिंग डीजे, मुंबईया डांस ग्रुप सेलिब्रेटी कंसर्न, महिलाओं के लिए मेंहदी और नेल पैंट, लाइव टैटू आर्टिस्ट, बच्चों के लिए लाइव गेम और पजल, मैजिक शो, किड्स जोन और डिजनीलैंड भी होगा।
1500 से लेकर 2500 तक है एंट्री फीस:
कार्निवाल के मुख्य अतिथि विजय मिश्र उर्फ बाबा ने बताया कि पूर्ण रूप से सात्विक प्रोग्राम होगा। पहली बार इस तरह का प्रोग्राम शहर में होने जा रहा है। इस ट्रिनिटी कार्निवाल में मनोरंजन के साथ सुरक्षा, बच्चों के लिए किड्स जोन, सूफी गायन, भोजपुरी गायन, समेत हर एक चीज की मुकम्मल व्यवस्था की गई है, जो लोगों को एंटरटेन करता है। आयोजक व बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा सिंह उर्फ कल्लू ने बताया कि इस ट्रिनिटी कार्निवाल में दर्शकों को फूल एंटरटेनमेंट कराने की तैयारी है। सुरसंग्राम के विजेता राहुल पांडेय, सूफी गायक अमित सिंह एमी भी आ रहे हैं। एंट्री फीस अकेले के लिए 1500 रुपए है। परिवार और कपल के साथ 10 वर्ष से कम बच्चों के लिए एंट्री फीस 2500 रुपए रखा गया है। एंट्री फीस में ही मनोरजन के साथ 40 प्रकार के भोजन की व्यवस्था है।
वहीं, सुरसंग्राम के विजेता गायक राहुल पांडेय, सूफी गायक अमित सिंह एमी ने गाने के जरिए इस कार्यक्रम में लोगों से शामिल होने की अपील की। पटना में पहली बार ऐसा होता देख दोनों गायक काफ़ी खुश थे। दर्शकों के लिए अमरीका और Rio के बाद पहली बार बिहार में ऐसा कार्निवल हो रहा है।तारीख 31 December 2023समय- 8:00 Pmस्थान- Shree Balaji Resort, Lohiya Path ,Jagdeo Path
Near – Sweet India, Patna
Booking Mobile number –
9155378519, 8340535215, 9546089546
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुर संग्राम 2023 के विजेता राहुल पांडे और सूफी गायक अमित कुमार एमी खुद उपस्थित रहेंगे