झंडा तोलन कर कुलवंत सिंह बंटी ने दी राष्ट्रध्वज को सलामी
हर घर तिरंगा में बड़ों के साथ साथ बच्चों ने सबसे अधिक योगदान दिया
स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट एरिया युथ बॉयज क्लब में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने फहराया इस मौके पर
उनके साथ भाजपा वरिष्ठ नेता सतवीर सिंह सोमु भी मैजूद थे बंटी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए अब 76वे साल में प्रवेश कर गया है और हम सभी मिलकर अपने आस पास स्वच्छता पर ध्यान दे और अब प्रतिस्पर्धा के रूप में नए युग में नए
तकनीक से बच्चे आगे बढ़े आपस की प्रतिस्पर्धा से घबराने और डरने की आवश्यकता नहीं हम संघर्ष करें और आगे बढ़े सफलता अपने आप मिलेगी इस कार्यक्रम में परमवीर सिंह सोनू बाबई मनिंदर सिंह सुनील हरपाल रिंटू बिट्टू गुरु वीर सिंह रंजीत सिंह हरि गोपाल आदि उपस्थित थे