पर्व एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सुनिश्चित कराने के लिए फ्लैग मार्च
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : आगामी पर्व एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के साथ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस फ्लैग मार्च में परसुडीह, जुगसलाई, बिष्टुपुर, साकची, कदमा सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में पुलिस बल की उपस्थिति दर्ज कराई गई। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया तथा आम जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पर्वों एवं त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके तहत सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने तथा जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां भी मौजूद रहीं, जिससे आम जनता में सुरक्षा का भरोसा पैदा हो। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन के इस कदम की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।