रामगढ़ पुलिस द्वारा कोहिनूर ज्वेलर्स व एल०आई०सी० ऑफिस स्थित हुई लूटपाट का उद्भेदन कर पांच आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजा
रामगढ़: रामगढ़ अधीक्षक पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले महीने 11/04/2023 को एल०आई०सी० ऑफिस के सामने सड़क पर अज्ञात अपराधकर्मीयों के द्वारा ददन कुमार नामक व्यक्ति को गोली माकर जख्मी कर उनके पास से 29,34,447 (उन्नतीस लाख चौतीस हजार चार सौ सैतालिस) रूपये की लूट की घटना कारित किया गया था साथ ही दिनांक 08/05/23 को रामगढ़ दामोदर पुल के निकट कोहिनुर नामक जेवर दुकान में घुसकर कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर चांदी के जेवरात को लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस संबंध में रामगढ़ थाना अन्तर्गत प्राथमिकी सं0 86/ 23 एवं 111 / 23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
उक्त दोनो कांडों के उदभेदन हेतू एसआइटी टीम का गठन किया गया। एसआइटी टीम में शामिल सदस्यों के द्वारा दोनो कांडो में संलिप्त 05 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से अवैध पिस्टल, देशी कट्टा, चाकू एवं रूपयों की बरामदगी की गयी है उपरोक्त दोनो घटनाओं का मास्टरमाइंड विभाष पासवान है, जो कि मूल रूप से नालंदा (बिहार) का रहने वाला है एवं अन्तरराज्यीय गिरोह का मुख्य सरगना है। पकड़ाये सभी अपराधी बिहार / झारखण्ड राज्य के कई जिलों में हुए चर्चित लूट / डकैती के कांडों में शामिल रहे है जिनका पूर्व का अपराधिक इतिहास भी है। उक्त दोनो कांडों में संलिप्त रहे सभी अपराधियों की पहचान की जा चुकी है। इनकी गिरफ्तारी तथा लुटे गये सामानों की बरामदगी हेतू लगातार छापामारी की जा रही ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में
विभाष पासवान उर्फ मृगेन्द्र पासवान 2. संतोष पाण्ड, उम्र 50 वर्ष, 3. कुदूस अंसारी उम्र 47 वर्ष, पिता स्व० करामत अंसारी 4. महेन्द्र चौधरी, उम्र 35 वर्ष 5.एनामुल अंसारी, उम्र 24 वर्ष
अभियुक्तों से बरामद सामानों का विवरण
1. एक देशी पिस्टल 7.65 MM का मैगजीन लगा हुआ जिसमें 03 जिंदा गोली लोड। 2. एक देशी कट्टा लोडेड जिसमें 315 बोर का जिंदा गोली।3. एक धारदार ऑटोमेटिक चाकू ।4. दो मोबाईल फोन5. नगद 25500/ रूपया । 6. दो पीस चांदी का पायल, दो पीस चांदी का ब्रेसलेट, 07 पीस चांदी का अंगुठी एक पीस चांदी का कड़ा.एक पीस चांदी का सिकड़ी लॉकेट बरामद किया।