जमशेदपुर पुलिस ने आलोक भगत हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
जमशेदपुर: पुलिस ने कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 के समीप बीते 18 दिसंबर को हुए कांग्रेसी नेता आलोक भगत हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों में आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, विशाल कुमार उर्फ़ भिकू बाबा, पंकज साहू, शक्ति बिगर और विकास सिंह शामिल है.
पुलिस ने उनके पास से तीन देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और तीन खोखा बरामद किया है. इसमें से एक भाजपा समर्थक बताया जा रहा है. इसको लेकर भाजपाइयों ने कदमा थाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद भाजपायों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया.
मालूम हो कि घटना के बाद जमशेदपुर एसएसपी ने एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने 48 घंटे के भीतर पूरे मामले का उद्वेदन करते हुए पांचो को गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेसी नेता के भाई ने 6 लोगों के खिलाफ नामजत प्राथमिक की दर्ज कराई थी.