धतकीडीह मक्का मदीना सरीफ जाने वाले हाजियों को आज पहली ट्रैनिंग दी गयी है करीब 350 सौ पुरुष और महिला को ट्रेनिंग दिया गया
उनको वहाँ किन किन नियमों से गुजरना होगा और किस तरह से वहां की नियमों को पालन करना हैं और हज और उमरा करने में लोगों से गलतियां ना हो और उनकी हर अरमान पूरी हो सभी की दुआँयें कबूल हो ऐसी निष्ठा के साथ सभी तरह की जानकारियां ट्रेनिंग के दौरान दी गयी हैं.
जिससे लोगों की यात्रा पूरी होने में और वापस लौटने में दिक्क़त ना हो कोई किसी तरह की कठिनाई नहीं हो .
9 मई को पहला जथा कोलकाता और दुसरा जथा 26 मई को मुंबई से मक्का मस्जिद के लिये रवाना होंगे.जिसकी ट्रेनिंग दी जा रही हैं.