‘तेरा क्या होगा लवली’ का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज
अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया। इस फिल्म में इलियाना के अलावा रणदीप हुडा भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शकों में अभी से ही इस फिल्म के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। दर्शकों के उत्साह को दोगुणा करने के लिए मेकर्स ने ट्रेलर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म की कहानी ‘लवली’ के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ‘लवली’ एक ऐसी लड़की है जिसका रंग साफ नहीं है और उसके माता-पिता को उसकी शादी करनी है, लेकिन ‘लवली’ के सांवलेपन की वजह से उसे कोई दूल्हा नहीं मिल रहा है। फिल्म में ‘लवली’ के किरदार को इलियाना डिक्रूज निभाती नजर आ रही हैं।
रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज की यह फिल्म समाज के काले सच को उजागर करेगी। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘लवली’ के सांवले रंग की वजह से उसके माता-पिता को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेलर के एक दृश्य में लवली के पिता से दहेज देने को कहा जा रहा है। वहीं, ‘लवली’ को कई लड़केवाले रिजेक्ट करके जाते हुए दिखाई देते हैं। यह फिल्म समाज में फैले खूबसूरती के खोखले मानदंडों पर भी चोट करती नजर आएगी।