जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देश पर नक्शा विचलन कर घर बनाने वाले पर हुई कार्रवाई विरोध करने पर एफ आई आर
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार भवन निर्माणकर्ता अनिल कुमार होल्डिंग नंबर 78 सीतारामडेरा न्यू लेआउट भवन जिसका नक्शा जी प्लस 2 जमशेदपुर कार्यालय से पास था । इसके बावजूद अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी थी पूर्व में कई बार नोटिस और कार्य को रुकवाया गया था उसके बावजूद भी अतिक्रमण करने का कार्य करते हुए 5 तल्ले का निर्माण कार्य किया जा रहा था जिस को स्वयं से जोड़ने हेतु इस कार्यालय से नोटिस निर्गत किया गया था । उसके बावजूद भी कार्य प्रगति पर था जिसे आज कर दारोगा एवं क्षेत्रीय कर्मी के द्वारा अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त करने का कार्य किया गया
सोनारी डिस्पेंसरी रोड स्थित बी ब्लॉक में C/93 होल्डिंग संख्या के द्वारा द्वारा भवन मालिक श्रीमती ममता कुमारी द्वारा सरकारी सील को तोड़ कर निर्माण कार्य प्रगति पर था जिसे विशेष पदाधिकारी के निर्देश पर आज तोड़ने हेतु क्षेत्रीय कर्मी के द्वारा भवन तोड़ने के दौरान भवन मालिक एवं उनके पति श्री अशोक कुमार ( सरकारी कर्मचारी कनीय अभियंता , REO, सरायकेला के द्वारा लगभग 30 आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जो कि नशे में भी चूर थे । के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ अवैध भवन के भाग को तोड़ने के कार्य में विरोध उत्पन्न किया गया। जिसके लिए उनके विरुद्ध FIR करने की कार्यवाई एवं भवन को तोड़ने की कार्यवाई की जाएगी ।