पुसालोटा में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ फाईनल ।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखण्ड के सिलफोड़ी पंचायत अंतर्गत ग्राम पुसालोटा में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष सन्नी उराँव शामिल हुए।
क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच बी. के. ऐलेवन, मोची साई, चाईबासा और पाताहातु, चाईबासा के बीच खेला गया जिसमें बी. के. ऐलेवन, मोची साई, चाईबासा की टीम ने जीत हासिल कर टुर्नामेंट के खिताब पर आपना कब्जा जमाया, जिन्हें ट्रोफी एवं नगद 25 हजार रुपये देकर पुरूस्कृत किया गया , टुर्नामेंट के उपविजेता बनी टीम पाताहातु, चाईबासा को नगद 18 हजार एवं तीसरे स्थान पर रही टोंटो चाईबासा की टीम को नगद 12 हजार रुपये देकर पुरूस्कृत किया गया ।
मुख्य अतिथि सन्नी उराँव द्वारा सफलतापूर्वक क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये आयोजन समिति को साराहा व धन्यवाद दिया गया एवं खेल के क्षेत्र में हो रहे आयोजनों को हर संभव मदद करने की बात कही गई।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, विधायक प्रतिनिधि मिथून गागराई, जिला परिषद सदस्य श्रीमती मीना जोंको, मुखिया पिंकी जोंको, प्रखण्ड सचिव ताराकांत सिजूई, झामुमो नेता प्रदीप महतो, टिंकु प्रधान, स्थानीय झामुमो नेता सह आयोजन समिति के संरक्षक तुराम सामाड़ मौजूद रहे। टूर्नामेंट को सफल बनाने मेंआयोजन समिति के मंगल, पप्पु, विशाल, रमेश, बाबुसिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।