अजरबैजान के राजदूत ने दिया विभिन्न प्रतिष्ठानों के साथ जुड़ाव और संबद्धता का प्रस्ताव
नई दिल्ली। यहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अजरबैजान के दूतावास में बुधवार को एक सुनियोजित सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भारत में अजरबैजान के राजदूत डॉ अशरफ शिखालियेव द्वारा भारतीय संगठनों को अजरबैजान के विभिन्न प्रतिष्ठानों के साथ जुड़ाव और संबद्धता का प्रस्ताव दिया गया। इस अवसर पर इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अध्यक्ष संदीप मारवाह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जो अपनी संस्था इंडो अजरबैजान फिल्म एंड कल्चरल फोरम के माध्यम से दो देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ अजरबैजान की फिल्म, टीवी और मीडिया कंपनियों के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा कि आईसीएमईआई और आईएएफ़सीएफ मिलकर अज़रबैजान के स्थानों को भारतीय फिल्म निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करेंगी, जिससे भारतीय निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों की शूटिंग अज़रबैजान में करें, जहां उनको काफी सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही हम एक-दूसरे की फ़िल्मी तकनीक तो सीखेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम अजरबैजान के दूतावास के सहयोग से एक रोड शो करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें दोनों देशों की बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी, जिससे हम एक-दूसरे की संस्कृति से भी अवगत हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि “हम संयुक्त रूप से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक सामान्य तारीख की तलाश करेंगे।