भोजपुरी के हक अउर अधिकार खातिर लड़ाई होइ तेज :- विश्व भोजपूरी विकास परिषद
आज दिनांक 7 जनवरी 2022 दिन गुरुवार को संध्या 4 बजे विश्व भोजपुरी विकास परिषद के बैठक मुन्ना चौबे के आवासीय कार्यालय पर हुई ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री निवास तिवारी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा झारखण्ड के मात्र तीन जिलों में ही परीक्षा प्रवेश में क्षेत्रीय भाषा के मिलल अनुमति से भारी आक्रोश बा ,ई विषय पर अखिल विश्व भोजपुरी विकास परिषद जल्द ही उपायुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री से गुहार कइल जाए और आखिरी लड़ाई बा ई पर और तेज करना होगा,इसके लिये लम्बी लड़ाई लड़नी होगी ।
आगामी 11 मंगलवार को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा ।
बैठक में मुख्य रूप स मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव,मुन्ना चौबे,प्रमोद पाठक,सुनील सहाय,कमलेश दुबे,महेंद्र पांडेय,भगवान पाठक,ताराचंद श्रीवास्तव,सुदर्शन मिश्रा,अप्पू तिवारी समेत अन्य मौजूद शामिल रहे ।
कुंडहित थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर का कारोबार फलने-फुलने लगा, प्रशासन बेखबर https://rashtrasamvad.com/illegal-stone-business-flourished-in-kundhit-police-station-area-administration-oblivious/
*✍️निजाम खान*
*जामताड़ा: इन दिनों कुंडहित थाना क्षेत्र में अवैध रूप से ट्रैक्टर में पत्थर की ढुलाई करते रोजाना देखा जा रहा है|व भी रात के अंधेरा नही दिन के उजाले में देखा जा रहा है||बता दे थाना क्षेत्र के अंबा -रामपुर मुख्य मार्ग होते हुये रोजाना ट्रैक्टर से अवैध पत्थर की ढुलाई करते देखा जा रहा है|जो प्रशासन की लापरवाही कहने से इंकार नही किया जा सकता है|रोजाना अवैध रूप से ट्रैक्टर में पत्थर की ढुलाई होना प्रशासन की लापरवाही को ही दर्शाता है|पत्थर माफीया इतने सक्रिय हो गये है कि दिन के उजाले में खुलेआम पथर की ढुलाई कर है|पर प्रशासन को इसकी भनक तक नही है|पत्थर माफियाओं के सिर पर किसका हाथ है? जिसे प्रशासन का भय नही है|यही नही ट्रैक्टर के चालक ने कहा कि थाना को बोलकर ही पत्थर की ढुलाई कर रहा हूं|ऐसे में मामला जांच का विषय बनता दिखाई दे रहा है|वरीय पदाधिकारी को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की आवश्यकता है|*
*क्या कहते है थाना प्रभारी:पत्थर ढुलाई के बारे में जानकारी नही है|ट्रैक्टर चालक द्वारा बतायी गयी बात कि थाना को बोलकर पत्थर ढुलाई करते है यह सब झूठ है|मामले को जल्द ही देख रहा हूं|*
*दीपक कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी, कुंडहित थाना|*