मामूली विवाद में जमकर मारपीट, एक ही परिवार के 7 जख़्मी
राष्ट्रीय संवाद संवादाता
बाइक टक्कर के बाद सीएसपी संचालक से नोक झोक के बाद बढ़ा मामला, राॅड और लाठी से जमकर हुई मारपीट, एक ही परिवार के एक महिला समेत सात लोग जख्मी
बाढ़ थाना अंतर्गत नदावाँ पंचायत के खलजाहाँचक गांव में दो बाइक के टक्कर का मामूली विवाद बढ़ गया और दो पक्षों के बीच जमकर नोक-झोंक हुई। जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया की एक पक्ष के दस से ज्यादा लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के घर पर जाकर मारपीट कर दी। जिसमें दूसरे पक्ष से एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में इलाज कराया जा रहा है। मारपीट में अनिल रविदास (45), अखिलेश कुमार (22), सत्यम कुमार (15), रौशन कुमार (16), पिन्टु कुमार (19), सन्टु कुमार (27) संजय मोची (48) घायल है।
सीएसपी संचालक सन्टु कुमार ने बताया कि वह बेढ़ना गांव स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक जा रहे थे तभी रास्ते में गांव के ही एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। जिस समय बाता बाती हुई और दोनो वहां से चले गए। जिसके बाद संध्या में वह घर पहुंचकर सीएसपी सेन्टर खोले, प्रथम पक्ष के दस से ज्यादा लोग वहां पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। सभी हाथों में लोहे का राॅड और लाठी लिए हुए थे। जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। जिससे परिवार के सात लोग घायल हो गए। जिसमें से एक महिला और एक पुरुष गंभीर रुप से घायल है।
गंभीर रुप से घायल संजय मोची ने बताया कि बाइक टक्कर होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया जिसे बनवाने के लिए प्रथम पक्ष से कहा गया था। जिसके बाद सभी उग्र हो गए। बेटे के आने के बाद सभी एकजुट होकर सीएसपी सेन्टर पहुंच गए और मारपीट की। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे।
थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि एक पक्ष के द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी दी गई। जिसपर तुरंत 112 की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। अभी किसी भी पक्ष के द्वारा थाना में आवेदन नही दिया गया है।