वीरपुर ,बेगूसराय(संवाददाता)थना क्षेत्र के फुलकारी में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए। इस मारपीट की घटना में फुलकारी निवासी मोहम्मद आफताब मोहम्मद शमशाद , मनोज विनोद प्रीतम जख्मी हो गए। जख्मियों ने अपना प्राथमिक उपचार वीरपुर पीएचसी में करवाया। इसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पाकर वीरपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर कैम्प कर रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन घटना को लेकर तनाव है। किसी भी पक्ष की ओर से घटना से संबंधित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना को लेकर नव पदस्थापित डीएसपी एवं इंस्पेक्टर ने भी जायजा लिया।