-डायल 112 कि टीम ने पहुँचाया अनुमंडलीय अस्पताल
ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली, नवादा:थाना क्षेत्र के सोमवार कि दोपहर में परमेस्वर बीघा मोड़ के समीप इंडिका और बाइक में जोरदार टक्कर हो गया।जिससे पांच ब्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने इस घटना कि सूचना डायल 112 कि टीम को दिया। सूचना के आलोक में डायल 112 कि टीम ने आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डुयूटी में रहे चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार ने गंभीर हालात में इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि दो ब्यक्ति को काफी चोट रहने के कारण रेफर कर दिया गया है। घायल ब्यक्ति कि पहचान नवादा जिला के ननोउरा निवासी पंकज कुमार,रानी कुमारी और रोह थाना क्षेत्र के गणेश कुमार के रूप में हुई है अन्य दो ब्यक्ति कि पहचान नहीं हो सकी थी। घटना के बारे में कोडरमा से आ रहे इंडिका और रजौली से बाइक सवार में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें पांच लोग घायल हो गये।