भूतपूर्व जिप सदस्य सुभद्रा ने किया क्षेत्र भ्रमण, जनता पर जताया विश्वास कहा फिर मिलेगा जनता का सेवा करने का मौका
जामताड़ा: कुंडहित पूर्वांचल के भाग संख्या 14 के भूत पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभद्रा बावरी ने सोमवार को बागडेहरी, सुद्रक्षीपुर तथा मुड़ाबेढ़िया पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से मांगी जन समर्थन| जिप सदस्य ने कहा लोगों का खूब मिल रहा है समर्थन |कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है अपने पूर्वांचल की जनता पर, जनता का पुन: आशीर्वाद मिलेगा |जनता हमे फिर से सेवा करने का मौका देगी|कहा कि इस कार्यकाल के दौरान फंडिंग के अभाव में जनता की सभी आवश्यकतानुसार ख्वाहिशें पूरी नहीं कर पायी जो भी जन समस्याओं से संबंधित जहां तक सेवा करने का मौका मिला शक्तिनुसार मैंने सेवा किया| कहा फिर से जनता का आशीर्वाद मिलेगा और कार्यकाल के दौरान अगर कुछ भी कार्य मेरे द्वारा छुटा है तो मैं पूर्ण करने की प्रयास करूंगी| मौके पर काफी संख्या में जनता भूतपूर्व जिप सदस्य को समर्थन कर रहे थे| आइए सुनते हैं क्या कहते हैं भूतपूर्व जिप सदस्य सुभद्रा बावरी|