समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक गांव मे एक कलयुगी ससुर ने अपने रिश्ते को किया कलंकित वह अपने पुत्र के पत्नी के साथ ही किया छेड़खानी वह भी आज नही किया कई महीने पूर्व से ही अपनी पुतोहु को गलत निगाह से छेड़छाड़ किया करता था।इस संदर्भ में पीड़िता पुतोहु ने अपने ससुर मो0 अख्तर के क्रियाकलाप से तंग आकर न्याय के लिये सिंघिया थाने में लिखित शिकायत की जिसपर थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने केश दर्ज करते हुए महिला पुलिस पदाधिकारी दीपसीखा के सहयोग से आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा पीड़िता को मेडिकल करवाने और164के व्यान करवाने की कारवाई करने में जुट गई है.