किसानों को इस वर्ष धान बीज ब्लॉक चैन सिस्टम के माध्यम से प्राप्ति होगी:बीटीएम सुजित
कुंडहित/जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के किसान भाइयों को इस वर्ष धान बीज ब्लॉक चैन सिस्टम के माध्यम से प्राप्ति होगी,जिसकी जानकारी बीटीएम सुजीत कुमार सिंह के द्वारा आज लैंप्स परिसर में दी गई। इसके लिए सभी किसानों को पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। पंजीकरण फार्म में जमीन का डिटेल देने के बाद मोबाइल एवं आधार नंबर देना आवश्यक है। एक मोबाइल नंबर से एक ही किसान का रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन किया हुआ मोबाइल का दुबारा प्रयोग दूसरे रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए नहीं करे । किसान भाई भरे हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को कुंडहित एटिक सेंटर, प्रखंड कृषि कार्यालय ऑफिस या कुंडहित लैंप्स या अपने गांव के किसान मित्र को जमा कर सकते है। प्राप्त फॉर्म को जिला कृषि कार्यालय जामताड़ा भेज दिया जायेगा जहां पर उनकी रजिस्ट्रेशन फॉर्म की सभी प्रक्रिया पूरी होगी| तत्पश्चात किसान भाइयों को अपने आधार एवं मोबाइल के साथ कुंडहित लैंप्स में बीज प्राप्ति हेतु जाना होगा जहां पर उनके मोबाइल पर आधार नंबर डालने के बाद एक ओटीपी आएगा यह ओटीपी नंबर बताने के बाद उन्हें बीज मात्रा के अनुसार दे दिया जायेगा। बताते चले कि इस वर्ष पहले खेप में कुंडहित लैंप्स में एमटीयू 7029 प्रभेद का धान 30क्विंटल वितरण हेतु मिला है, जिसकी वितरण, 11मई से कुंडाहित लैंप्स से शुरू कर दी गई है। मौके पर लैंप्स में बीएओ कुंडहित मनोरंजन मिर्धा लैंप्स अध्यक्ष सुधीर हेंब्रम , किसान मित्र काजल रजवार ,रंजित मंडल, मारुति मन्ना, विमल पातर ,दलहरी पातर आदि उपस्थित थे।