देश की जनता के हित के लिए धरने पर है किसान: भगवान सिंह
सोनारी चौपाल में सरकार पर फिर भड़के किसान बिल विरोधी
किसान कानून के विरोध में लगायी गयी चौपाल में फिर एक बार फिर केंद्र सरकार पर भड़के आंदोलनकारी। गुरुवार को सोनारी एयरपोर्ट के समीप आयोजित चौपाल में भगवान सिंह ने कहा किसान देश की जनता के हित के लिए धरने पर हैं और किसानों की यह पीड़ा अब चरम पर पहुंच गयी है, इसलिए इस पीड़ा का निदान होना चाहिये।
किसान आंदोलन एकजुटता मंच के तत्वावधान में आयोजित चौपाल में आंदोलकारी सरकार पर जमकर बरसे।
चौपाल में शामिल आंदोनकारियों ने सोनारी एयरपोर्ट से लेकर कागलनगर तक जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च कर 27 सितम्बर को भारत बंद को सफल बनाने के नारे लगाये।
डॉ सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और नए कृषि कानूनों को रद्द करने का कोई विकल्प नहीं है।
सुखवंत सिंह ने संबोधन में कहा कि सरकार के अड़ियल तेवर आंदोलनकारियों के जज्बे को डिगा नही सकती है और किसान भाई अपना हक लेकर रहेंगे।
भगवान सिंह ने कहा चौपाल के माध्यम से वे प्रधानमंत्री को यह बताना चाहते हैं कि किसानों को परेशान करने से कोई लाभ नहीं होगा। इससे देश परेशान हो रहा है। इसकी चिंता प्रधानमंत्री को करनी चाहिए। जहां तक रही आंदोलन की बात तो वे लोग आंदोलन इस प्रकार को चला रहे हैं कि आंदोलन से किसी भी आम जनता को कोई परेशानी न हो।
चौपाल को समित कर, समर महतो, के सी मार्डी सहित छात्र नेता रिंकी कुमारी व पतित पावन ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन जसवंत सिंह जस्सू ने किया जबकि सरबजीत सिंह, सुखदेव सिंह, हीरा सिंह, बलविंदर सिंह, हरदीप सिंह, रघुबीर सिंह, गुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, महेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से चौपाल में शामिल हुये।