उज्जैन. उज्जैन के व्यापारियों का हजारों क्विंटल गेंहू बंदरगाह पर अटका है। इसके कारण व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। उज्जैन कृषि उपज मंडी के व्यापारी संघ ने केंद्र व राज्य सरकार से निर्यात नीति में फेरबदल नही करने का अनुरोध किया था। सुनवाई नहीं होने से प्रदेश व्यापारी महासंघ के आव्हान पर 17 और 18 मई को मंडी में नीलामी नहीं करने का निर्णय लिया गया है। सरकार द्वारा अचानक गेहूं निर्यात पर रोक लगा देने से व्यापारियों की चिंता बढ़ी है। वही उज्जैन से अनाज लेकर गए हजारों ट्रक खाली होने के इंतजार में बंदरगाह पर खड़े हैं।
कृषि उपज मंडी के व्यापारियों का कहना है कि गुजरात के कांडला पोर्ट पर जो 5000 ट्रक खाली होने के इंतजार में खड़े हैं। इनमें उज्जैन जिले के करीब 100 ट्रक भी शामिल है। सरकार द्वारा अचानक गेंहू निर्यात पर रोक लगा दी गई। निर्यातक कंपनियों ने माल लेने से मना कर दिया है। इससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होगा।
व्यापारियों ने इस मामले में सांसद अनिल फिरोजिया को ज्ञापन देकर मांग रखी है कि व्यापारियों का जो माल कांडला पोर्ट पर पहुंच चुका है उसका निराकरण करवाएं। वहीं सांसद अनिल फिरोजिया ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।