जमशेदपुर मे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र वोटरों कों अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने एवं वोटिंग प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु जिला मुख्यालय परिसर मे इविएम प्रदर्शिनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन जिले के एसएसपी एवं उप विकास आयुक्त ने फीता काटकर किया.
इस प्रदर्शिनी मे इविएम, विवी पैठ लगाए गए हैं, जहाँ कोई भी व्यक्ति सैम्पल वोटिंग कर वोटिंग की प्रक्रिया कों आसानी से समझ सकते हैं साथ ही वीवि पैट मशीन की उपयोगिता कों भी समझ सकते हैं,
उद्घाटन समारोह मे शामिल जिले के वरीय अधिकारीयों ने इस दौरान सैम्पल वोटिंग की साथ ही सभी से यहाँ पहूंचकर इस प्रक्रिया कों समझने की भी अपील की.