चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय : बखरी सीओ के घर में घुस कर चाकू से वार करने मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि 05.07.23 को समय करीब 09:00 बजे रात्री में बखरी थानान्तर्गत अम्बेदर चौक के बगल में निवर्तमान अंचलाधिकारी बखरी के घर के अंदर घुस कर एक व्यक्ति मोहन कुमार सिंह उम्र करीब 30 वर्ष पे0 प्रताप सिंह सा० सकरपुरा
थाना – बखरी के द्वारा चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया । घटना की सूचना प्राप्त होते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार एवं थानाध्यक्ष बखरी की टीम के द्वारा अविलंब सी०ओ० बखरी के घर पहुॅच कर निवर्तमान सी0ओ0 बखरी को जख्मी करने वाले व्यक्ति मोहन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उसका चाकू को जप्त किया गया। जख्मी अंचलाधिकारी बखरी शिवेन्द्र कुमार को ईलाज हेतु तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बखरी ले जाया गया जहाँ ईलाज उपरांत उनकी हालत स्थिर है। दो दिन पहले ही सी०ओ० बखरी शिवेन्द्र कुमार का तबादला हुई है। इनके घर परही विदाई समारोह चल रही थी जिसके दरम्यान यह घटना घटित हुई है।गिरफ्तार व्यक्ति मोहन कुमार सिंह से पुलिस टीम के द्वारा हमला करने का कारण एवंमकसद के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हमला करने के कारणों को स्पष्ट किया जायेगा।