गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा जयरामपुर बहियार से बोलोरो गाड़ी पर भाड़ी मात्रा में लदा विदेशी शराब को भगवानपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बरामद किया है। ।इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर सूर्यपुरा जयरामपुर बहियार में एक बोलोरो गाड़ी नम्बर बीआर 34 पी 24 59 गाड़ी पर मेग डबल कम्पनी के 150 बोतल 375 एमएल 56.25 लीटर एम्पेरियर ब्लू कम्पनी के 83 बोतल 375 एम एल 31. 125 लीटर ब्लंडर प्राइड 20 बोतल 750 एमएल 15 लीटर कुल बोतल 253 ,
102 .375 लीटर पुलिस ने बरामद किया वही दूसरी तरफ अकहा गांव के एक किरना दुकान से दो लीटर देशी शराब के साथ किराना दुकान मालिक स्व. शिव नन्दन साह के पुत्र नरेश साह को गिरफ्तार कर लिया है।