दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बरौनी ,बेगूसराय :पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के अति प्रसिद्ध जंक्शन बरौनी में रेल राजकीय थाना पुलिस की स्पेशल टीम एएलटीएफ-3 के जवानों द्वारा महीनों से चलाए जा रहे दूरगामी मेल सुपरफास्ट पैरों में सघन जांच अभियान के तहत सोमवार 12/06/2023 को हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस एक्सप्रेस ट्रेन में ट्रेन के पिछले बोगी में शौचालय के पास से लावारिस हाल में रखी हुई 29,250 सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की लेकिन सफर करने वाले यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी उक्त शहर को अपना नहीं बताया। जबकि बताया जाता है कि शराब व्यापारी ट्रेन रुकते ही बोगी से उतर कर अलग हटकर सामान की रखवाली करते हुए पुलिस पर नजर रखती है और कहीं पुलिस ने शराब पकड़ ली तो व्यापारी भाग जाने में सफल हो जाते है। आखिर पुलिस भी इन शराब माफिया से परेशान रहती है।