आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में उज्ज्वल भारत- उज्ज्वल भविष्य’ पावर @ 2047 के अंतर्गत बिजली महोत्सव कार्यक्रम जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला में संपन्न
माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा श्री रवीन्द्र नाथ महतो एवं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ।
जीवन के हर क्षेत्र में है ऊर्जा की आवश्यकता, बिजली का बचत करें लोग : माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा
आज दिनांक 30.07.2022 को
जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड मुख्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में *उज्ज्वल भारत- उज्ज्वल भविष्य’ पावर @2047* थीम के तहत बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा श्री रवीन्द्र नाथ महतो एवं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में ऊर्जा की आवश्यकता है। ऊर्जा के बिना विकास अधूरा होता है।
उन्होंने कहा कि उद्योग के लिए भी पानी जमीन के साथ ही ऊर्जा आवश्यक है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था के लिए पावर हाउस जरूरी है। नाला से जामताड़ा की दूरी अधिक होने के कारण कभी फाल्ट आने पर विद्युत अक्सर बाधित होता है, उन्होंने बताया कि अभी भी करीब 10 प्रतिशत गांवों के टोले विद्युतीकरण नही हुआ है। कही कही नया टोला भी बन रहा है। ऐसे में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जगह चिह्नित कर विद्युतीकरण का काम करें। उन्होंने बताया कि कुंडहित प्रखंड के भेलुवा में पावर हाउस निर्माण होगा। जिसका फायदा सिर्फ नाला विधानसभा ही नहीं बल्कि बगल के प्रखंडों को भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि ऊर्जा आज के समय का महत्पूर्ण पहलू है, विद्युत की व्यवस्था होने पर उद्योग भी आसानी से लग पाएगा।
*बिजली की महत्ता को समझें, व्यर्थ ना करें उपयोग : उपायुक्त*
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने कहा कि पूरे देश में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर @2047 महोत्सव के तहत बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान में सौर ऊर्जा का प्रयोग काफी तेजी से बढ़ रहा है जो ना केवल हमारे लिए बल्कि प्रकृति के लिए भी काफी अच्छा है। वहीं उन्होंने सभी से बिजली का सदुपयोग करने व बिजली व्यर्थ ना करने की अपील की।
बिजली महोत्सव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को बिजली एवं इससे जुड़ी सभी नई जानकारियों से अवगत कराया गया।
वहीं इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए, श्री जावेद अनवर इदरीसी, मुख्य अभियंता, ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट चंद्रपुरा श्री सुबोध कुमार गुप्ता, जिला नोडल अधिकारी उप महाप्रबंधक डीवीसी मैथन श्री अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कौशल कुमार, जनप्रतिनिधी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।