झारखण्ड पशुपालन विभाग ए.आई कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने जमशेदपुर जिला मुख्यालय के प्रदर्शन कर चार सूत्री मांग पत्र को जिले के उपायुक्त को सौंपा
इनके द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन कर कार्य को ठप्प करते हुए अपने मांगो के लिए आंदोलन किया गया, इनके अनुसार इनका मानदेय काफ़ी लंबे समय से बकाया हैं, लेकिन इन्हे भुगतान नहीं किया गया हैं, साथ ही समय समय पर इन्हे काम से हटाए जाने की धमकी भी दी जाती हैं, इसके खिलाफ इन्होने आंदोलन शुरू कर दिया हैं, इन्होने कहा की इनका बकाया मानदेय अविलम्ब दिया जाये साथ ही आगे नियमित मानदेय प्रदान किया जाये साथ ही इन्हे
नियमित करने की मांग भी इन्होने उठाई हैं.