विदाई समारोह में प्रशासी पदाधिकरी को दी गई भावपूर्ण विदाई, सुखमय एवं स्वस्थ जीवन की सभी ने दी शुभकामनायें
जिला उपायुक्त, अपर उपायुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी तथा समाहऱणालय के कर्मचारीगण हुए शामिल
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में प्रशासी पदाधिकारी श्री आनंद कुमार के विदाई समारोह में पूरे समाहरणालय परिवार द्वारा उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। इस मौके पर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, स्थापना उप समाहर्ता श्री अभिषेक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार समेत समाहरणालय संवर्ग के उनके सहयोगियों ने श्री आनंद शर्मा के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। श्री कुमार का सेवाकाल 40 वर्ष 04 महीना 16 दिन का रहा।
सभी के आग्रह पर विदाई समारोह में ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ गीत गुनगुनाकर श्री आनंद कुमार ने भी माहौल भावपूर्ण कर दिया तथा अपने सेवाकाल से जुड़ी यादों को भी साझा कर अन्य सहयोगियों के साथ बितायें पलों को याद कर भावुक भी हुए।
इस मौके पर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने अपनी ओर से अशेष शुभकामनायें देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद का समय अपने परिवार एवं बच्चों के साथ अच्छे से बितायें। कुछ योजना अधूरी रह गई हो जैसे कहीं घूमने का उसे पूरा करें, अपनी हॉबी को जियें, सामाजिक कार्यों में समय बितायें, आज में जियें। उन्होने कहा कि हम हमारे दिन का और जीवन का सबसे अच्छा वक्त जो होता है वो कार्यालय में
बिता देते हैं ऐसे में सेवानिवृत्ति एक अवसर भी है कि कुछ अधूरी योजनाओं को पूरा किया जाए । इस मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारीगण एवं उनके साथ काम करने वाले सहयोगियों ने भी अपनी बातें रखी तथा श्री कुमार के साथ बिताये अच्छे पलों को याद किया। समारोह में कार्यपालक दण्डाधिकारी सुमित प्रकाश, निशा कुमारी एवं जिला योजना पदाधिकारी ज्योति कुमारी, वीरेन्द्र यादव, नवीन कुमार, शंकर पाल, मनिजर मंडल, संजय मुंडा आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे ।