राष्ट्र संवाद संवाददाता रोहित कुमार
भगवानपुर ,बेगूसराय :इन दिनों पावर ग्रिड एवं बनवारीपुर पावर ग्रिड के फीडर में बिजली आपूर्ति काफी लच्चर है कभी कभी तो दो दिन तक बिजली सेवा बाधित हो जाती है । जई साहब एवं बिजली विभाग के कर्मी भी मोबाइल का स्विच ऑफ कर लेते हैं इसकी सूचना विधिवत नही देते हैं ताकि उपभोगता को पता चल पाए की बिजली क्यों बाधित है।हल्की बारिश या हल्की हवा में बिजली कई घंटों तक गायब हो जाना तय है।और प्रति दिन भी बिना आंधी पानी के बिजली गायब रहती है जिससे भगवानपुर प्रखंड के उपभोगता परेशान रहते हैं इस समस्या को कोई सुनने बाला ही नही नेता मंत्री जी को तो जितने से मतलब है उसके बाद लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं है क्योंकि उन्हें जेनरेटर इनभटर उपलब्ध है उन्हे पता भी कैसे चलेगा की बिजली कब आई और कब गई।बिजली की समस्या से नाराज भगवानपुर प्रखंड की जनता ने सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,एवं स्थानीय विधायक सह मंत्री सुरेंद्र मेहता से बिजली समस्या पर पहल करने की मांग की है।