भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राज्य सरकार से जिम सेंटर को खोलने की मांग की, कहा – जिम बंद होने से हजारों लोग हो गए बेरोजगार
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर शहर की वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन ने दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक व्हीलचेयर , व्हीलचेयर पाकर खिल उठे परिवार के चेहरे
जमशेदपुर। राज्य में कोरोना के कम हो रहे मामले पर राज्य सरकार स्कूल खोलने संबंधी विचार कर रही है। जहां कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों की पढ़ाई फिरसे प्रारंभ करने की तैयारियां की जा रही है। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण दर में हो रही कमी के बीच भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्य सरकार से जिम सेंटर खोलने संबंधी निर्णय लेने की मांग की है। शुक्रवार को जारी प्रेस-विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि पुर्वी सिंहभूम जिले में सैकड़ो छोटे-बड़े जिम सेंटर हैं, जिनमें प्रति जिम से औसतन दस लोग रोजगार से सीधे जुड़े हैं। हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करने वाले जिम सेंटर को इतने लंबे समय से बंद रखना दुःखद है। उन्होंने कहा कि जब शराब की दुकानें, बार, रेस्टारेंट, बाजार, पार्लर समेत अन्य प्रतिष्ठानों को खोला जा रहा है, तो ऐसे में अब राज्य सरकार को जिम सेंटर को भी खोलने संबंधी निर्णय लेना चाहिए। कुणाल षाड़ंगी ने आधुनिकता भरे दौर में जिम की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि जिम से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है, जो वर्तमान समय मे काफी सहायक है। परंतु जिम सेंटर के बंद रहने से इससे जुड़े लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं। जिम सेंटर से हजारों लोगों की रोजी-रोटी चलती है। जिम बंद होने से इससे जुड़े सभी लोग बेरोजगार हैं और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री षाड़ंगी ने सरकार से सभी जिम और अन्य फिटनेस सेंटरों को प्रारम्भिक दौर में पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति देने की मांग की है, जिससे वे अपनी रोजी-रोटी भी चला सकें और लोग जिम करके खुद को फिट भी रख सक
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर शहर की वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन ने दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक व्हीलचेयर , व्हीलचेयर पाकर खिल उठे परिवार के चेहरे
जमशेदपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जरूरतमंद की सेवा कर फिर एक बार मानवता का संदेश दिया है। करनडीह स्थित एल बी एस एम कॉलेज रोड निवासी विशु हेंब्रम जो जन्म से ही चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उनकी माताजी ने समाजसेवी रवि शंकर तिवारी से संपर्क साधा और अपने बच्चे की परिस्थिति बताई। रवि शंकर तिवारी ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। कुणाल षाड़ंगी ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर शनिवार को वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन जमशेदपुर की तरफ से व्हीलचेयर का इंतजाम कर परिवार को मुहैया कराया। दिव्यांग विशु हेंब्रम की माताजी को गोद में लेकर घुमाने के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने विश्वास जताया कि व्हीलचेयर मिलने से विशु हेम्ब्रम की दैनिक जीवन की गतिविधियां आसान होगीं। अब उनके परिवारजन भी उसे अन्य सामान्य लोगों की तरह आस-पास भ्रमण करा पाएंगे। इस दौरान विशु हेंब्रम व उनके परिवार के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। परिवारजनों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेश के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की जिन्हें वे कभी भूल नहीं पाएंगी।
इस मौके पर भाजपा घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बौबी, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल वर्मा, जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे राना, डॉक्टर एन एम सिंह, अमित मिश्रा, अरविंद सिंह, समाजसेवी प्याली दे, वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेश जमशेदपुर से निकिता मेहता समेत अन्य युवा मौजूद थे।