देश और विश्व की महान गायिका सुर कोकिला के नाम से विश्वविख्यात भारतरत्न लता मंगेशकर जी का निधन रविवार को सुबह आठ बजकर बारह मिनट में हुई, देश भर में इससे शोक की लहर दौड़ गई,राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया साथ ही उनके आत्मा के शांति की कामना किया…
लता मंगेशकर विधाता की श्रेष्ठ कृतियों में एक थी: राजेश शुक्ल
अपने गानों से सदैव अनंत काल तक देशवासियों को प्रेरणा देती रहेंगी।
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा इसे संगीत, कला जगत के साथ देश को अपूर्णीय क्षति बताया है।
श्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि लता मंगेशकर जी सदैव अपने गीतों के माध्यम से अनंत काल तक अजर अमर रहेंगी। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से कलाकार, संगीतकार, और युवा पीढ़ी प्रेरणा ग्रहण करती रहेंगी। लता मंगेशकर ने देशभक्ति की जो मशाल जलाई वह हमेशा जलती रहेंगी।
श्री शुक्ल ने प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया है और उनके करोड़ो करोड़ शुभचिंतकों को संवेदना दिया है।