स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,सांसद विद्युत वरण महतो ने 6.69 करोड़ रुपये की 57 योजनाओं का किया शिलान्यास
नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखण्ड सरकार राँची की निधि से क्रियान्यवित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा 6.69 करोड़ रुपये की 57 योजनाओं का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता,सांसद श्री विद्युत वरण महतो के कर कमलों द्वारा किया गया..
जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से चयनित योजनाओं में सड़क,नाली, कलवर्ट, पेवर्स ब्लॉक पथ हाई मास्ट लाइट, चिल्ड्रन पार्क, सीवरेज लाइन निर्माण इत्यादि योजनाएं शामिल हैं.मौके पर मंत्री ने कहा कि
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा संकल्प हैं, एक तरफ जहाँ कंपनी संचालित इलाकों में कंपनी के सहयोग से विकास कार्यों को पूरा कर रहा हूँ,
दूसरी तरफ गैर कंपनी इलाकों में भी विकास की गंगा अनवरत बहाने का कार्य कर रहा हूँ, बिजली पानी के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी नागरिकों को मिले इसके लिए नए योजनाओं और नए इनोवेटिव आइडिया के साथ कार्य योजना बनाकर क्षेत्र का विकास कर रहा हूँ।
इस मौके पर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार,विधायक प्रतिनिधि (एमएनएसी) मनोज झा,विधायक प्रतिनिधि (जीएनएसी) प्रभात ठाकुर, बबुआ झा,संजय तिवारी, माजिद अख्तर, अमित कुमार,राजू दास, रवि दुबे,देबाशीष (छोटू), आगेस्टिंग विल्सन, निमाई अग्रवाल, धनु महतो,तुला दा, कृष्णा शर्मा,
बबन शुक्ला, विनोद रजक,संतोष जैन, राजेश रजक, अर्जुन सिंह, बबुआ शर्मा , शंकर बैरवा, राजेश सिंह ,बिशु दा,जय कुमार,पंकज झा, जी सी मोहंती, प्रमोद लाल फारुख गद्दी ,कैलाश रजक, राजकुमार दास मनीष रजक,मानस गिरी, राकेश अग्रवाल,अभिषेक मोहंती, संजीव झा उपस्थित थे…