स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज फिर कई पंडाल में उपस्थित होकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर झारखंड राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना किया
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कदमा गंगोत्री इन्क्लेव सोसाइटी,कदमा सिन्डीकेट कॉलोनी-1एवं कदमा सिन्डीकेट कॉलोनी-2,कदमा उलियान मेन रोड ,कदमा उलियान दुर्गा मंदिर,कदमा रामनगर चौक,सोनारी जनता बस्ती बड़तल्ला
,कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3,कदमा एलायड दुर्गा पूजा, सोनारी नॉर्थ लेऑट शिवगंगा सोसायटी ,सोनारी एरोड्राम के भव्य दुर्गा पूजा पंडाल में उपस्थित होकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर झारखंड राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना किया.इस दौरान माननीय मंत्री जी ने सोसाइटी के लोगों के साथ भोग ग्रहण किया
.इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि “माँ भगवती हर कष्टों का निवारण करती हैं, माँ के स्मरण मात्र से सारी समस्याओं का समाधान हो जाता हैं!
सभी जमशेदपुर वासियों से विनती हैं कि पूरे हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल में सपरिवार दुर्गोत्सव का आनंद लें, राज्य सरकार और प्रशासन उनके सुरक्षा के लिए तैयार हैं”