छठ पर्व के पावन अवसर पर सूर्य मंदिर की घटना निंदनीय:डॉ अजय
कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने कल रात सूर्य मंदिर छठ परिसर में रघुवर दास और सरयू राय समर्थकों के द्वारा मारपीट की कड़ी निंदा की।
डॉ अजय ने कहा सूर्य मंदिर में किया गया मारपीट बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। कोई भी पार्टी हमारे पूजा स्थलों को अपने राजनीति का अड्डा नहीं बना सकती, इन झगड़ों के कारण लोकशांति और सामाजिक समरसता पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
डॉ अजय ने कहा कि वे इसकी कड़ी भर्त्सना करते हैं और प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।