राज्य के सर्वागिंन विकास के लिए गठबंधन सरकार कटीबद्ध:मंत्री बन्ना गुप्ता
झारखण्ड अपने 23वें वर्ष में घुस रहा है,राज्य के सर्वागिंन विकास के लिए गठबंधन सरकार कटीबद्ध हैं,पूर्ववर्ती सरकार ने बिना किसी नीति और प्लानिंग के साथ दूर इलाकों में भवन बना दिए है लेकिन मैन पावर की कमी है, चिकित्सकों की कमी है, ठोस पॉलिसी की कमी है, लेकिन हमारे विजन स्पष्ट है,
पॉलिसी क्लियर है, एक तरफ हम मैन पावर की कमी को दूर कर रहे है दूसरी तरफ चिकित्सकों की नियुक्ति कर रहे है, 1900 चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रकिया चल रही है,
आधारभूत संरचनाओं को हम दुरुस्त कर रहे है, आधुनिक मशीनों और उपकरणो को लगाने का कार्य कर रहे है, एक तरफ मुख्यमंत्री गंभीर उपचार योजना के अंतर्गत इलाज की सीमा बढ़ाई गई है दूसरी तरफ पीपीपी मोड़ पर हार्ट मरीजों के लिए हम निःशुल्क इलाज की व्यवस्था कर रहे है,
रांची सदर अस्पताल के नए भवन में अब मरीजों को बेहतर सुविधा देगी, वहीं एमजीएम अस्पताल को नए सिरे से बनाने की प्रकिया शुरू हो गई है, झारखण्ड की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि उन्हें इलाज के लिए बाहर राज्य नहीं जाना होगा और हम राज्यवासियों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे।