क्षेत्र की समस्याओं के प्रति गंभीर हुए डॉक्टर परितोष सिंह
जमशेदपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 में व्याप्त जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर क्षेत्र के जिला परिषद डॉ परितोष सिंह ने अपनी टीम के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर हर जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा
बता दें की विगत दो दिनों पहले ही तमाम नव निर्वाचित जिला पारशादों का शपथ ग्रहण हुआ है और जिला परिषद 5 के पार्षद डॉ परितोष सिंह जन समस्याओं को लेकर मुखर हो गए हैँ, क्षेत्र के अधूरी जलपूर्ति योजना, और उसका प्रतिकूल प्रभाव, क्षेत्र मे बड़ी बड़ी कंपनी रहने के बावजूद क्षेत्र मे कचरों का अंबार, जलपूर्ति योजना का पाईपलाइन फटे होने के कारण क्षेत्र मे हजारों लीटर पानी की बर्बादी जैसे तमाम समस्याओ को जल्द से जल्द दूर करने की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य डॉ पारितोष सिंह ने जिले के उपायुक्त के समक्ष उठाया है, साथ ही समस्या दूर नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
डॉ पारितोष सिंह ( जिला परिषद सदस्य, जमशेदपुर )