✍️देवानंद सिंह/निजाम खान
राष्ट्र संवाद डेस्क: सोमवार शाम में ईद के चांद का दीदार हुआ |लोगों ने इसका स्वागत हर्षोल्लास व खुशी जाहिर करते हुए किया| गौरतलब है कि यह महीना उन्नति वाला पवित्र महीना है|माहे रमजान उल मुबारक में लोगों ने अल्लाह की इबादत की |पूरे 30 दिन रोजे रखें| इसके बाद ईद का चांद नजर आने पर रोजेदारों में काफी खुशी का माहौल है| रोजेदारों में खुशी का माहौल इस प्रकार देखा गया जिस तरह से परीक्षार्थियों की अच्छे परिणाम आने पर जो खुशी देखी जाती है ठीक उसी तरह खुशी देखी गई| इसके साथ-साथ आमजनों में काफी खुशी की माहौल देखी गई |बताते चलें इस माहे रमजान उल मुबारक के दौरान जिसकी क्षमता होती है वह जकात और फितरा अर्थात गरीब लोगों को दान करते हैं|बताते चलें घर में जितने सदस्य रहेंगे व गाय, बैल, बकरी अगर है इन सबका फितरा निकाला जाता है| इसके अलावा घर के अंदर रखें जेवरात या एक व्यक्ति की कमाई हुई जितना पैसा है उसका जकात निकालने का प्रावधान है |आपको बताते चलें अगर किसी का बैंक बैलेंस ₹2 लाख है और उसी व्यक्ति का अगर ₹1 लाख उधार है तो वह ₹1 लाख का ही जकात निकालेंगे|ईद के चांद का दीदार होने से पूरे बिहार व झारखंड के साथ-साथ पूरे देश में खुशी का माहौल है|इस संबंध में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत गायसड़ा शरीफ स्थित खानक़ाहे बोखारिया के गद्दी नशीन हजरत सैयद शाह नुरुल हुसैन बोखारी के साहबजादे हजरत सय्यद मौलाना सैफुल हुसैन बोखारी ने ईद के पूर्व संध्या पर मुबारकबाद देते हुए कहे आज ईद के चांद का दीदार हो गया है| कल मंगलवार को ईद की नमाज पढ़ी जाएगी |बोखारी ने लोगों से अपील करते हुए कहे कि इस पर्व को सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं| देश में अमन व शांति के लिए दुआएं मांगे| नफरत की आग को मिटाकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दें|
फोटो: हजरत सय्यद मौलाना सैफुल हुसैन बोखारी|