दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगूसराय :मंसूरचक प्रखंड अंतर्गत कस्टोली आंगनवाड़ी केंद्र भवन में जदयू कार्यकारिणी एवं पंचायत अध्यक्षों की बैठक बुधवार को प्रखंड जदयू के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता मे हुई। जिसमे जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय ,प्रदेश सचिव सह बछवाड़ा विधानसभा प्रभारी धीरेंद्र प्रसाद सिंह,प्रखंड प्रभारी सुंदेश्वर प्रसाद सिंह मौजुद थे। और सभी पंचायत अध्यक्षो के बीच पंचायत स्तरीय बैठक करने के लिए बैठक कार्यवाही पंचायत प्रभारी व संगठन मजबूत करने के लिए नियुक्त की गई। इसके साथ ही साथ सभी पंचायतो मे बैठक करने के लिए बैठक की तिथि निर्धारित की गई, बैठक को संबोधित करते हुए मंसूरचक प्रखंड जदयू के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा की मंसूरचक प्रखंड के सभी पंचायत के प्रभारी की नियुक्त करके इसकी सूची जिला जदयू कार्यालय मे जमा करेंगे।
जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय ने कहा जदयू के कार्यकर्ता के बदौलत ही माननीय मुख्यमंत्री विकाश में योगदान किया। 20 प्रतिशत अतिपिछड़ों को, 12%पिछड़ा को 8%महिलाओं को, 3% और आर्थिक रूप से ऊँची जातियों को 3%सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया।
बिहार पहला राज्य है जहां पंचायती राज में 20%अतिपिछड़ा 16%दलित समाज एवं 50%महिलाओं को पंचायती राज में भागीदारी का अधिकार दिये आज वैसे समाज के लोग बड़े पैमाने पर मुखिया ,पंचायत समिति ,जिला परिषद के अध्यक्ष और प्रमुख बन रहें हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे है ।बिहार में समाज के हर तबके के शैक्षणिक, आर्थिक रोजगार का विकास हो रहा है।
बैठक मे मुख्य रूप से जिला सचिव एमडी राजी आलम,जिला सचिव पवन पोद्दार,युवा नेता मोनू पटेल,नवल किशोर झा ,नागेश्वर महतो,सुरेंद्र कुमार प्रसाद,भागीरथ महतो,शंकर चौधरी, मो मुन्ना,संजीव कुमार सिंह, गनोरी दास, शंभू कुमार महतो,पंकज कुमार राम,राकेश कुमार सिंह,प्रमोद महतो, मो मुस्तफा,शंकर रजक,रघुनाथ सिंह,अभय आनंद और देवतुल्य्य प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे