जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद को ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता देवानंद कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
राष्ट्र संवाद ब्यूरो चंदन शर्मा
भगवानपुर ,बेगूसराय: भाजपा पूर्वी मंडल के सूर्यपुरा शक्ति केंद्र के अंतर्गत मां जगत जननी शो रूम के प्रांगण में रविवार को केंद्र सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद पहुंचे जहां भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता देवानंद कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हें भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि समाज में जाति पाती से उठकर विकास के लिए आगे आए अपने बच्चो को जरूर पढ़ाए शिक्षा सबसे जरूरी है शिक्षा से आप सब कुछ पा सकते हैं,समाज को जोड़ने का काम करें मिल्लत और भाई चारा को बनाए रखें ।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को पार्टी संगठन में जोड़ने और देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने की बात कहि इस दौरान देवानंद कुशवाहा ने मंत्री से संजात से बेगूसराय जोड़ने बाली पीडब्लू डी पथ का चौड़ीकरण करने एवं नेशनल हाइवे में कन्वट करवाने , गंडक, बैती,एवं बलान नदी के गाद की सफाई करवाने ,मखवा में बैती नदी पर एक पुल का निर्माण करवाने,बरौनी हसनपुर रेल लाइन जो प्रस्तावित हैं उस संबंध में रेल मंत्रालय से बात कर काम को सुरु करवाने, गाड़ा गांव के वार्ड एक और सूर्यपुरा पट्टी के वार्ड एक में नल जल की व्यव्स्था नही रहने से लोगों की हो रही परेशानी को देखते हुए जल मीनार की व्यवस्था करवाने की मांग रखी। मंत्री ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया ।मौके पर जिला महा मंत्री रामप्रवेश सहनी,मंडल अध्यक्ष महेंद्र महतों, रामनंदन महतो ,चंद्रशेखर राय,शक्ति केंद्र प्रमुख सुबोध चौधरी,सुरेंद्र सिंह, मुकेश जयसवाल,मंडल महा मंत्री दीपक प्रकाश,सागर महतो ,प्रवीन कुमार,सुरेंद्र महतो, सूर्य नारायण सिंह,चंद्रदेव सिंह,मुकेश कुमार,प्रणव आनंद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उस्थित थे।